tujhe dekh kar jag vaale par yakeen naheen kyon kar hogaa

Title:tujhe dekh kar jag vaale par yakeen naheen kyon kar hogaa Movie:Saawan Ko Aane Do Singer:Yesudas Music:Rajkamal Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


तुझे देख कर जग वाले पर यकीन नहीं क्यूं कर होगा
जिसकी रचना इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा
वो कितना सुन्दर होगा

तुझे देखने को मैं क्या हर दर्पण तरसा करता है
ज्यों तुलसी के बिरवा को हर आंगन तरसा करता है
हर आंगन तरसा करता है
अपना रूप दिखाने को ... हो हो ओ हो
अपना रूप दिखाने को तेरे रूप में खुद ईश्वर होगा
जिसकी रचना ...

रूप रंग रस का संगम आधार तू प्रेम कहानी का
मेरे प्यासे मन में यूं उतरी ज्यों रेत में झरना पानी का
ज्यों रेत में झरना पानी
रोम रोम तेरा रस की गंगा ... हो हो ओ हो
रोम रोम तेरा रस की गंगा रूप का वो सागर होगा
जिसकी रचना ...