-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tujhe dekhaa tujhe chaahaa tujhe poojaa maine
Title:tujhe dekhaa tujhe chaahaa tujhe poojaa maine Movie:Chhoti Si Mulaqaat Singer:Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
र : तुझे देखा तुझे चाहा तुझे पूजा मैने
बस इतनी ख़ता है मेरी और ख़ता क्या
ल : तुझे देखा ...
र : अनगिनत सालों से मेरी तुझसे इक पहचान है
अब गले मिल जाओ आकर इतना ही अरमान है
तुझे देखा ...
ल : शीशा-ए-दिल में छुपा है ओ सितमगर तेरा प्यार
जब ज़रा गर्दन झुकाई देख ली तस्वीर-ए-यार
तुझे देखा ...
र : तेरे आँचल से लिपट कर रूह ये नग़्मा गाएगी
जान भी निकलेगी जिस दम ये ही कहती जाएगी
तुझे देखा ...