tujhe dhoondhoon main dhoondhoon kaise meree jaan

Title:tujhe dhoondhoon main dhoondhoon kaise meree jaan Movie:Tarkeeb/ Reaching The Killer Singer:Alka Yagnik, Vinod Rathod Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Nida Fazli

English Text
देवलिपि


तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंढूं कैसे मेरी जां
तेरे बिना मैं जियूं मैं जियूं कैसे मेरी जां
ये दिल ये जां तेरे लिए है आजा
अब आजा आजा आ भी जा
तुझे ढूंढूं ...

मेरे होते तू किसी को चाहे ये मुमकिन नहीं
छीन लूंगा सबसे तुझको वो गगन हो या ज़मीं
बात मेरी मान ले वरना तू पछताएगी
मैं हूँ शोला मुझसे गर टकराएगी
जल जाएगी टकराएगी जल जाएगी
ढूंढती है नज़र तू है जाने किधर
दिल परेशान है हर साँस है अजनबी
ये दिल ये जां ...

ढूंढती है तू जिसे जिसके लिए बेताब है
वो छलावा है नज़र का बेहकीकत ख्वाब है
ख्वाब का पीछा न कर तू ये सफ़र दुश्वार है
जो नहीं है उसकी चाहत सुन ले तू बेकार है
रात कटती नहीं दिन निकलता नहीं
कोई मंज़र कहीं अब बदलता नहीं
ये दिल ये जां ...