-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tujhe itanaa pyaar karen
Title:tujhe itanaa pyaar karen Movie:Qudrat Kaa Qaanoon Singer:Lata Mangeshkar, Shabbir Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Sameer
तुझे इतना प्यार करें तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना हम तुझे उतना प्यार करें
तुझे इतना प्यार ...
जब हम आँखें खोलें तेरा चेहरा सामने आए
जब हम पलकें बंद करें ख़्वाबों में तू मुस्काए
दुनिया की हर एक शै में तेरा दीदार करें
तुझे इतना प्यार ...
हर मौसम हमको तेरी यादों का मौसम लगता है
तुझको जितना प्यार करें उतना ही कम लगता है
ये प्यार ना होगा कम आ जा इकरार करें
तुझे इतना प्यार ...
फूलों और बहारों से हम डोली तेरी सजाएँगे
याद तेरी जब आएगी दिल को कैसे समझाएँगे
ममता से दुआओं से आ दामन तेरा भरें
तुझे इतना प्यार ...