-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tujhe pyaar karate karate teree neend tak udaa doon
Title:tujhe pyaar karate karate teree neend tak udaa doon Movie:Naajaayaz Singer:Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar
तुझे प्यार करते करते तेरी नींद तक उड़ा दूं
आऊं जो अपनी ज़िद पे तुझे क्या से क्या बना दूं
तुझे प्यार करते करते ...
तू ही ये बन्दगी है तू ही मेरी आरती है
मुझे क्या गरज़ कि दुनिया मुझे क्या पुकारती है
तुझे ज़िंदगी नई दूं तुझे नाम भी नया दूं
आऊं जो अपनी ज़िद पे ...
वो खुशी की रोशनी हो या वो ग़म का हो अंधेरा
जो नसीब होगा तेरा वो नसीब होगा मेरा
मेरे हाथों की लकीरें तेरे हाथ पे सजा दूं
आऊं जो अपनी ज़िद पे ...