tukade hain mere dil ke, ai yaar tere aansoo

Title:tukade hain mere dil ke, ai yaar tere aansoo Movie:Mere Sanam Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


(टुकड़े हैं मेरे दिल के, ए यार तेरे आँसू
देखे नहीं जाते हैं, दिलदार तेरे आँसू ) - २

कतरे नहीं छलके ये, आँखों के पियालों से
मोती हैं मुहोब्बत के, इन फूल से गालों पे, इन फूल
बहने नहीं दूंगा बेकार तेरे आँसू
देखे नहीं जाते

अश्कों से भरा देखूँ कैसे तेरी आँखों को
ऐ जान ये सुलगता ग़म, दे दे मेरी आँखों को, दे दे मेरी
पलकों पे उठा लूंगा, सौ बार तेरे आँसू
देखे नहीं जाते