-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tum ab bhee beautiful ho Movie:Mother 98 Singer:Hariharan, Sapna Mukherjee, Roop Kumar Rathod Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer
Wow.तुम अब भी beautifulहो तुम अब भी loveableहो
दुनिया की हसीनों में अब भी हो तुम one to ten.
happy days are here again. happy days are here again.
तुम अब भी ...
happy days are here again. o yeah, yeah, here again.
कह रहा दिल मेरा उंगलियां चूम लूं
आ यहां जान-ए-जां होंठों की लाली चुराने तो दे
हां देखते ही तुझे क्या नशा छा गया
क्या मुझे हो गया मस्ती सी छाने लगी है सनम
तुम अब भी love symbolहो Oh yeah.
तुम अब भी loveableहो आहो
दुनिया की हसीनों ...
आग से भी गरम शबनमी ये बदन
जो तुझे touchकिया शोला सा दिल में भड़कने लगा
आकर बुझा ये जलन कह रहीं गरमियां
फ़ासले किसलिए सीने से आ के लगा ले मुझे
तुम अब भी sweet simpleहो
तुम अब भी loveableहो
दुनिया की हसीनों ...
बिजलियां गिर पड़ें देख लो तुम जिधर
क्या नज़र क्या कमर बाहों में जानम तू आजा आ जा
हो आपने जो कहा आपका शुक्रिया
आपके प्यार का ये तो असर है मेरी जान-ए-जां
तुम अब भी sholh gazalहो
तुम अब भी loveableहो
दुनिया की हसीनों ...