tum agar ye mujhase poochho main kaun hoon

Title:tum agar ye mujhase poochho main kaun hoon Movie:God Mother Singer:Abhijeet Music:Vishal Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


तुम अगर ये मुझसे पूछो हे
तुम अगर ये मुझसे पूछो मैं कौन हूँ क्या करता हूँ
मैं तुमसे कहूं प्रेमी हूँ इक लड़की पर मरता हूँ
तुम अगर कहो फिर मुझसे मैं ठोकर खा जाऊंगा
मैं शर्त लगा लूं तुमसे उस लड़की को पाऊंगा
तुम अगर ये मुझसे ...

तुम अगर मुझे समझाओ है प्यार में बदनामी भी
पहले तो इसमें ग़म है बाद में नाकामी भी
मैं तुमसे कहूं आहों से पत्थर भी पिघल जाते हैं
आकाश में हैं जो तारे धरती पे उतर आते हैं
तुम अगर मुझे समझाओ मैं राह में खो जाऊंगा
मैं शर्त लगा लूं तुमसे अपनी मंज़िल पाऊंगा
तुम अगर मुझे समझाओ ...

तुम अगर मुझे समझाओ मैं सपनों में रहता हूँ
इक यूं ही सी लड़की है मैं जिसको परी कहता हूँ
मैं तुमसे कहूं तुम उसको मेरी आँखों से देखो
तो मेरी तरह फिर तुम भी उसको चाहो और पूजो
तुम अगर मुझे समझाओ मैं पागल हो जाऊंगा
मैं शर्त लगा लूं फिर भी मजनू ही कहलाऊंगा
तुम अगर ये मुझसे ...