tum bhee bhulaa do main bhee bhulaa doon

Title:tum bhee bhulaa do main bhee bhulaa doon Movie:Jugnu Singer:Noorjahan Music:Firoz Nizami Lyricist:M G Adeeb or Asghar Sarhadi

English Text
देवलिपि


तुम भी भुला दो मैं भी भुला दूँ -२
प्यार पुराने ग़ुज़रे ज़माने -२
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो

चाँदनी रातें और नदी किनारा
प्यार की बातें और प्यार हमारा
भूल सकें ना फिर भी भुला दें
बीत चुके हैं दिन जो सुहाने
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो

गर अपना तुम्हें हम बना न सके
मत समझो ये प्रीत निभा ना सके
हम दुनिया से मजबूर हुये
तुम और भी हम से दूर हुये
दर्द ना जाना रीत ना समझी
यूँ लगे और अब तड़पाने
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो मैं भी भुला दूँ