tum bin jiyaa jaae kaise

Title:tum bin jiyaa jaae kaise Movie:Tum Bin Singer:Chitra Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


तुम बिन क्या है जीना क्या है जीना
तुम बिन क्या है जीना

तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
सदियों से ल.म्बी हैं रातें
सदियों से ल.म्बे हुए दिन
आ जाओ लौट कर तुम ये दिल कह रहा है

फिर शाम-ए-तन्हाई जागी फिर याद तुम आ रहे हो
फिर जां निकलने लगी है फिर मुझको तड़पा रहे हो
इस दिल में यादों के मेले हैं तुम बिन बहुत हम अकेले हैं
आ जाओ लौट कर ...

क्या क्या न सोचा था मैने क्या क्या न सपने सजाए
क्या क्या न चाहा था दिल ने क्या क्या न अरमां जगाए
इस दिल से तूफ़ां गुजरते हैं तुम बिन तो जीते न मरते हैं
आ जाओ लौट कर ...