tum chaand ke saath chale aao

Title:tum chaand ke saath chale aao Movie:Aashiyaanaa Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


तुम चाँद के साथ चले आओ,
ये रात सुहानी हो जाये
कुछ तुम कह दो कुछ हम कह दें,
और एक कहानी हो जाये
तुम चाँद के साथ ...

ख़ामोश किनारे सोये हैं,
चुप-चाप हैं नदिया की लेह्रें
इठलाते हुए तुम आ जाओ,
लहरों में रवानी हो जाये
तुम चाँद के साथ ...

बीती हुई घड़ियों की यादें,
ऐसे में अगर हम दोहराएं
मासूम मोहब्बत मुसकाये,
बेदार जवानी हो जाये
तुम चाँद के साथ ...