-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tum chalo hamaare saath balamaa Movie:House No. 44/ Makaan No. 44/ Ghar No. 44 Singer:Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
हो भोले पिया
तुम चलो हमारे साथ बलमा
डरियो ना
आग लगे बंगले में हो बलमा
आग लगे बंगले में
तुम चलो हमारे साथ बलमा
चलो हमारे साथ बलमा
डरियो ना
आग लगे बंगले में हो बलमा
आग लगे बंगले में
ये नैना और ये होंठ फूल हैं छुरी नहीं, छुरी नहीं, छुरी नहीं
दुनिया को हार के दिल की जीत कुछ बुरी नहीं, बुरी नहीं, बुरी नहीं
हो भोले पिया
तुम्हें मेरी क़सम
कोई करियो न ग़म
तुम चलो हमारे साथ बलमा
चलो हमारे साथ बलमा
डरियो ना ना
आग लगे बंगले में हो बलमा -२
आग लगे बंगले में
कर लो जी आँखें चार प्यार से डरो नहीं, डरो नहीं, डरो नहीं
जीने के दिन हैं सरकार आज तुम मरो नहीं, मरो नहीं, मरो नहीं
हो भोले पिया
तुम्हें मेरी क़सम
कोई करियो न ग़म
तुम चलो हमारे साथ बलमा
चलो हमारे साथ बलमा
डरियो ना ना
आग लगे बंगले में हो बलमा -२
आग लगे बंगले में
ये हैं मस्ताने दिन-रात लौट के आयेंगे ना, आयेंगे ना, आयेंगे ना
और लौट के आ भी गये तो हमको पायेंगे ना, पायेंगे ना, पायेंगे ना
हो भोले पिया
तुम्हें मेरी क़सम
कोई करियो न ग़म
तुम चलो हमारे साथ बलमा
चलो हमारे साथ बलमा
डरियो ना ना ना ना
आग लगे बंगले में हो बलमा -२
आग लगे बंगले में