-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum churaa lo dil meraa sanam suno buraa kyaa hai
Title:tum churaa lo dil meraa sanam suno buraa kyaa hai Movie:Hum To Mohabbat Karegaa Singer:Anu Malik, Shraddha Pandit Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
चुरा लो दिल चुरा लो दिल
तुम चुरा लो दिल मेरा सनम सुनो बुरा क्या है
दिल तुम्हारा हो चुका सनम सुनो बुरा क्या है
दिल देना था दिल दे चुके तुमपे मरना था हम मर चुके
और क्या करें बोलो ना
तुम चुरा लो ...
पल पल तेरा अब इंतज़ार दिल भी रहे कुछ बेकरार
जीना मुश्किल हुआ है अजब प्यार का ये खुमार
याद तेरी आती रहे जान मेरी जाती रहे
ये मुझे क्या हो गया बिन तेरे कुछ ना अच्छा लगे
दिल देना था ...
दिल की धड़कन बस तू ही तू मेरी चाहत बस तू ही तू
लो कसम की खाई कसम मेरी दुनिया बस तू ही तू
मुझको ना करो इतना प्यार कल का क्या पता मेरे यार
इस प्यार की जीत में हो न जाए कहीं अपनी हार
दिल देना था ...