tum door jaaoge kaise daaman bachaaoge kaise

Title:tum door jaaoge kaise daaman bachaaoge kaise Movie:Gustakhi Maaf/ Kshama Yaachana Singer:Asha Bhonsle Music:Sapan-Jagmohan Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


(तुम दूर जाओगे कैसे, दामन बचाओगे कैसे
हमें तुम भुला न सकोगे ) -२
तुम दूर जाओगे कैसे ...

जितना भुलाओगे तुम उतना ही याद आएँगे
नींदें चुरा लेंगे हम, ख़्वाबों में घुल जाएँगे
ख़्वाबों में घुल जाएँगे, तड़पेंगे तड़पाएँगे
तुम दूर जाओगे कैसे ...

दिल की लगी बनके हम दिल में सुलग जाएँगे
पलकों में आकर कभी अश्कों में लहराएँगे
अश्कों में लहराएँगे, दामन में खो जाएँगे
तुम दूर जाओगे कैसे ...