-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum hamasafar naheen to koee hamasafar naheen - - talat
Title:tum hamasafar naheen to koee hamasafar naheen - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Ghulam Rabani Battan
तुम हमसफ़र नहीं तो कोई हमसफ़र नहीं
अब ये है दिल शरीक-ए-ग़म-ए-रहगुज़र नहीं
अच्छा किया कि तुमने भी छोड़ा हमारा साथ
लो अब कोई चराग़-ए-सर-ए-रहगुज़र नहीं
एक दिल मिला है वो भी नहीं इख़्तियार में
इक ग़म मिला है वो भी ग़म-ए-मोतबर नहीं
हम आज दर-बदर सही लेकिन ग़म-ए-हयात
ऐसी भी कोई रात है जिसकी सहर नहीं