-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum hee tum ho mere jeevan men
Title:tum hee tum ho mere jeevan men Movie:Ek Dil Sau Afsane Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
र : तुम ही तुम हो मेरे जीवन में
फूल ही फूल हैं जैसे चमन में
ल : एक हो मेरे तुम इस जहाँ में
एक है चंदा जैसे गगन में
र : तुम ही तुम हो
ल : तुम ही तुम हो
ल : तुम मिले मुझे नया जहान मिल गया
झूमती ज़मीन को आसमान मिल गया
र : तुम ही तुम हो
ल : तुम ही तुम हो
र : तुमसे दिल का चैन है तुमसे है क़रार
तुम ना रूठना कि रूठ जाएगी बहार
ल : तुम ही तुम हो
र : तुम ही तुम हो
ल : तुम हो मेरे कौन ज़िन्दगी है क्यूँ हसीन
र : सुन लो मेरी धड़कनें तो आएगा यक़ीन
ल : तुम ही तुम हो
र : तुम ही तुम हो