tum itanaa jo muskuraa rahe ho

Title:tum itanaa jo muskuraa rahe ho Movie:Arth Singer:Jagjit Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो
तुम इतना...

आँखों में नमी हँसी लबों पर
क्या हाल है क्या दिखा रहे हो
क्या ग़म है...

बन जायेंगे ज़हर पीते पीते - (२)
ये अश्क़ जो पीते जा रहे हो
क्या ग़म है...

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर - (२)
रेखाओं से मात खा रहे हो
क्या ग़म है...