tum jaan ho dil ho mohabbat ho vafaa tum ho

Title:tum jaan ho dil ho mohabbat ho vafaa tum ho Movie:Maina Singer:Anuradha Paudwal Music:Naresh Sharma Lyricist:Payaam Sayyedi

English Text
देवलिपि


तुम जान हो दिल हो मोहब्बत हो वफ़ा तुम हो
क़ुर्बान दिल तुम पर मेरे दिल के ख़ुदा तुम हो
क़ुर्बान दिल तुम पर ...

लेती हैं तुम्हारा नाम साँसें मेरी सनम
पूजें तुम्हें सुबह-ओ-शाम आँखें मेरी सनम
ना तुमसे मैं हूँ दूर ना मुझसे तुम जुदा हो
क़ुर्बान दिल तुम पर ...

मैने तुम्हें पाकर पाया है अपना पता
तस्वीर लगे मेरी चेहरा ये प्यार भरा
मैं जिसमें सूरत देखूं वो आईना तुम हो
क़ुर्बान दिल तुम पर ...