tum jo hamaare meet na hote

Title:tum jo hamaare meet na hote Movie:Aashiq Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


तुम जो हमारे मीत न होते, गीत ये मेरे गीत न होते
हँसके जो तुम ये रंग न भरते, ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब न होते
तुम जो हमारे ...

तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं,
तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं
बेबस घुटकर रह जाता मैं
तुम जो हमारे ...

सूनी डगर का एक सितारा
सूनी डगर का एक सितारा
झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा
तुम जो हमारे ...

जी करता है उड़ कर आऊँ,
जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे ...