-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum kamsin ho, naadaan ho
Title:tum kamsin ho, naadaan ho Movie:Ayee Milan Ki Bela Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
तुम कम्सिन हो, नादाँ हो, नाज़ुक हो, भोली हो
सोचता हूँ मैं कि तुम्हें प्यार ना करूँ
मद्होश अदा ये अल्हड़पन
बचपन तो अभी बीता ही नहीं
एहसास है क्या और क्या है तड़प
इस सोच में दिल डूबा ही नहीं
तुम आहें भरो और शिकवे करो
ये बात हमें मंज़ूर नहीं
तुम तारे गिनो और नींद उड़े
वो रात हमें मंज़ूर नहीं