tum kyon kasam uthaate ho bas kah do ke pyaar hai

Title:tum kyon kasam uthaate ho bas kah do ke pyaar hai Movie:Prem Shakti Singer:Anuradha Paudwal Music:Ram Laxman Lyricist:Ravindra Rawal

English Text
देवलिपि


तुम क्यों कसम उठाते हो बस कह दो के प्यार है
कसम से हाँ कसम से
कसम से भी ज़्यादा मुझको तुम पर ऐतबार है
तुमसे प्यार है हाँ ऐतबार है
तुम क्यों कसम उठाते ...

मैने माना सनम तुमको मेरी बेहद ज़रूरत है
मैं भी इकरार करती हूँ तुमसे मुझे मोहब्बत है
मेरी साँसें मेरी धड़कन मेरी चाहत मेरा जीवन
तुझपे क़ुर्बान है सब कुछ टूटे कभी ना ये बंधन
कसम से मैं सब जानूं तू मेरा तलबगार है
तुमसे प्यार है हाँ ...

मैने सोचा यही अक्सर अब तो किस्मत संवर जाये
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाया में ये ज़िंदगानी गुज़र जाए
फिर न बिछड़े कभी हम तुम फिर ये मौसम ठहर जाए
सारे अरमान हों पूरे दिल में मेरे तू उतर जाए
क्सस्म से इस दिल पर अब तो तेरा अख्तियार है
तुमसे प्यार है हाँ ...