-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum mahakatee javaan chaandanee ho
Title:tum mahakatee javaan chaandanee ho Movie:Pyaase Dil Singer:Mukesh Music:Khaiyyam Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
तुम महकती जवाँ चाँदनी हो चलती फिरती कोई रोशनी हो
रंग भी रूप भी रागिनी भी जो भी सोचूँ तुम्हें तुम वही हो
तुम महकती जवाँ ...
नर्म आँचल से छनती ये ख़ुश्बू मेरे हर ख़्वाब पर छा गई है
जब भी तुम पर निग़ाहें पड़ी हैं दिल में एक प्यास लहरा गई है
तुम तो सचमुच छलकती नदी हो
चलती फिरती कोई ...
जब से देखा है चाहा है तुमको ये फ़साना चला है वहीं से
कब तलक़ दिल भटकता रहेगा माँग लूँ आज तुमको तुम्हीं से
कि तुम तो खुद प्यार हो ज़िन्दगी हो
चलती फिरती कोई ...