-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum mere ho bas mere hee mere ho
Title:tum mere ho bas mere hee mere ho Movie:Betaabi Singer:Udit Narayan Music:Vishal Lyricist:Sameer
तुम मेरे हो बस मेरे ही मेरे हो
पूछ लो हवाओं से सुरमई घटाओं से
बारिशों के पानी से पूछो नदिया दीवानी से
तुम मेरे हो बस ...
आँखों की गलियों से आ के रूह में तुम बस जाओ
साथ चलें और साथ रुकें साँसों में यूं मिल जाओ
पूछ लो ख्यालों में बादलों की शालों से
ख्वाहिशों से सपनों से पूछो गैरों से या अपनों से
तुम मेरे हो बस ...
मैं तुमको महसूस करूँ बन जाओ तुम एहसास
एक दूजे को देख ना पाऊँ आ जाओ इतने पास
पूछ लो बहारों से चम्पई नज़ारों से
खुश्बुओं की वादी से पूछो इस रुत शहज़ादी से
तुम मेरे हो बस ...