-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum mere saamane aayaa na karo - - jagmohan
Title:tum mere saamane aayaa na karo - - jagmohan Movie:non-Film Singer:Jagmohan Music:unknown Lyricist:unknown
तुम मेरे सामने आया न करो -२
दिल में जो दर्द छुपाये हूँ मैं -२
उसको रह रह के बढ़ाया न करो -२
देख के तुमको बदल जाती है हालत दिल की -२
और बढ़ जाती है इस तरह तड़प घायल की
सोई चाहत को जगाया न करो -२
हम कभी एक थे
ये पुरानी हो गई
आपबीती जो हमारी थी
कहानी हो गई
पिछले दिन याद दिलाया न करो -२
जी नहीं चाहता
जी नहीं चाहता जीने को जिये जाता हूँ
ज़िंदगी ज़हर है बेबस हूँ पिये जाता हूँ
अब मुझे और सताया न करो
तुम मेरे सामने आया न करो