-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tum mujhe yoon bhulaa naa paaoge Movie:Pagla Kahin Ka Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ ...
(वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी जो प्यार की बातें ) - २
उन नज़ारों की याद आएगी
जब खयालों में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ ...
(मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है ) - २
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ ...
(मुझको देखे बिना क़रार ना था
एक ऐसा भी दौर गुज़रा है ) - २
झूठ मानूँ तो पूछलो दिल से
मैं कहूंगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
जब कभी भी ...