tum pyaar se dekho ham pyaar se dekhen

Title:tum pyaar se dekho ham pyaar se dekhen Movie:Sapnon Ka Saudagar Singer:Mukesh, Sharda Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


मु : तुम प्यार से देखो हम प्यार से देखें
जीवन के अँधेरे में बिखर जाए उजाला
शा : तुम प्यार से देखो ...

मु : हम तुम पर जो भारी थे वो दिन बीत गए हैं
मतवाली डगर पे जो मिले मीत नए हैं
शा : ख़ुशियों की लहर और चाँद जोड़ गई है
हम प्यार करने वालों की दुनिया ही नई है -२
मु : तुम प्यार से देखो
शा : हम प्यार से देखें
दो : जीवन के अँधेरे ...
को : तुम प्यार से देखो ...

मु : फिर आज धड़कता हुआ दिल बोल रहा है
फिर से कहीं उड़ जाने को पर खोल रहा है
शा : नगरी जवाँ अरमानों की ये प्रेमनगर है
हर दिल उछल रहा है मोहब्बत का असर है
मु : तुम प्यार से देखो
शा : हम प्यार से देखें
दो : जीवन के अँधेरे ...
को : तुम प्यार से देखो ...