tum rooth ke mat jaanaa

Title:tum rooth ke mat jaanaa Movie:Phagun Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


र : तुम रूठ के मत जाना -२
मुझसे क्या शिकवा दीवाना है दीवाना
आ : क्यों हो गया बेगाना -२
तेरा-मेरा क्या रिश्ता ये तूने नहीं जाना

र : मैं लाख हूँ बेगाना -२
फिर ये तड़प कैसी इतना तो बता जाना
आ : फ़ुरसत हो तो आ जाना -२
अपने ही हाथों से मेरी दुनिया मिटा जाना
र : तुम रूठ के मत जाना ...
आ : क्यों हो गया बेगाना ...