-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum saath do jeevan saathee tumako chunaa hai
Title:tum saath do jeevan saathee tumako chunaa hai Movie:Aashiqui (Non-Film) Singer:Abhijeet Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar
तुम साथ दो तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल में तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो ...
सोई सोई दिल की महफ़िल खोई खोई अपनी मंज़िल
मंज़िल की धुन में चल पड़े मस्ती में हम निकल पड़े
मेरे संग चलो
तुम साथ दो ...
यूं ही मेरे साथ रहना मेरा है ये तुमसे कहना
अब ना करोगे दिल्लगी तोड़ोगे ना ये दिल कभी
ये वादा तो करो
ओ हो तुम साथ दो ...