-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum saath ho zindagee bhar ke liye
Title:tum saath ho zindagee bhar ke liye Movie:Tum Saath Ho Singer:Anoop Ghoshal Music:unknown Lyricist:unknown
तुम साथ हो, ज़िंदगी भर के लिये
तुम साथ रहना ज़िंदगी-ज़िंदगी भर
तुम साथ हो ...
कुछ मेरे रंग हो, कुछ तेरी सरगम
फिर क्या खुशी क्या ग़म
सबसे अलग है सबसे जुदा
तेरा मेरा संगम
तुम साथ हो ...
तुम हो सुबह की पहली किरण
मन से बँधा है मन
दूर हैं फिर भी दूर नहीं हैं
इतने पास हैं हम
तुम साथ हो ...