tum sar-e-aam mulaaqaat se darate kyon ho - - pankaj udhas

Title:tum sar-e-aam mulaaqaat se darate kyon ho - - pankaj udhas Movie:unknown Singer:Pankaj Udhas Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


तुम सर-ए-आम मुलाक़ात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो हालात से डरते क्यों हो
तुम सर-ए-आम मुलाक़ात से ...

ये बाताओ तो ज़रा मेरा खयाल आते ही
दिन से घबराते हो तुम, रात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...

तुम तो कहते हो तुम्हें मुझसे मुहब्बत तो नहीं
फिर जुदाई के खयालात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...

मुझसे खुद आ के लिपट जाना सम्भल कर हटना
तेज़ होते हुई बरसात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...