-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum sitam aur karo tootaa naheen dil ye abhee
Title:tum sitam aur karo tootaa naheen dil ye abhee Movie:Dulha Dulhan Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
तुम सितम और करो टूटा नहीं दिल ये अभी
हम भी क्या याद करेंगे तुम्हें चाहा था कभी
तुम सितम और करो ...
ये वही होंठ हैं जो गीत मेरे गाते थे
आज क्या हो गया क्यों हो गये बेगाने सभी
तुम सितम और करो ...
अपने ख्वाबों का जहां मुझमें कभी ढूंढा था
तुम वही हो कि कभी तुमने मुझे पूजा था
देखते हो हमें ऐसे कि न देखा हो कभी
तुम सितम और करो ...