-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tum sochatee ho shaayad main tumako chhod doongaa Movie:Hamaaraa Khaandaan Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Farooq Qaisar
तुम सोचती हो शायद मैं तुमको छोड़ दूंगा
वादों को तोड़ दूंगा कसमों को तोड़ दूंगा
लेकिन क़सम ख़ुदा की ऐसा नहीं करूंगा
मैं तुमको चाहता हूँ
मैं दिल से कह रहा हूँ
तुम बेवफ़ा नहीं हो दुनिया से डर रही हूँ
मर मर के जी रही हूँ जी जी के मर रही हूँ
जिअतना है मेरे बस में उतना मैं कर रही हूँ
मैं तुमको चाहती हूँ तुमको पूजती हूँ
मैं दिल से कह रही हूँ
प्यार होता नहीं डर डर के इसमें ज़िंदा हैं लोग मर मर के
इसमें बदनामियां भी होती हैं
इसमें दिल भी जलाना पड़ता है बेवजह मुस्कराना पड़ता है
मुस्कराऊंगा दिल जलाऊंगा रस्म-ए-उल्फ़त मगर निभाऊंगा
क्योंकि मैं तुमको चाहता हूँ ...
जानती हूँ वफ़ा के अफ़साने मैने देखे हैं जलते परवाने
जो मोहब्बत में खाक़ होते हैं उनके जज़्बात पाक होते हैं
याद रखना ये मेरा वादा है जो तेरा वो मेरा इरादा है
रस्म-ए-उल्फ़त सनम निभाऊंगी जान पर अपनी खेल जाऊंगी
क्योंकि मैं तुमको चाहती हूँ ...
मुझको अरमां नहीं है दौलत का मैं हूँ प्यासा तेरी मोहब्बत का
पहले शिकवा था बदनसीबी का अब नहीं दुःख मुझे गरीबी का
तेरा कांधा है और मेरा सर है तेरी आँखों में अब मेरा घर है
आज तन मन में तुम समा जाओ यह तुम्हारा है घर बसा जाओ
क्योंकि मैं तुमको चाहती हूँ ...