-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tum to do din ke liye aa ke chalee jaatee ho - - talat
Title:tum to do din ke liye aa ke chalee jaatee ho - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Waheed Chuktai
तुम तो दो दिन के लिये आ के चली जाती हो
घर मेरा तुमको बहुत याद किया करता है
तुम जो आती हो तो एक चाँद उतर आता है
नूर ही नूर मेरे घर में बिखर जाता है
हर तरफ़ उड़ती है शादाब जवानी की महक
जैसे तुम हीं से हर एक फूल महक पाता है
और फिर जाते ही फ़रियाद किया करता है
तुम जो होती हो तो इठला के हवा चलती है
छेड़ करती हुई बलखा के हवा चलती है
सरसराते हुये आँचल पे जो पड़ती है नज़र
देखता क्या हूँ के शरमा के नज़र चलती है
तुमसे बातें दिल-ए-नाशाद किया करता है