-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tum to kahate the laut aao mere paradesee Movie:Paakeezah (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Salim Iqbal Lyricist:Ahmed Rahi
Prelude
तुम तो कहते थे बहार आयी तो लौट आऊँगा
लौट आओ, लौट आओ ..
Song starts
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..ध्रु..
तेरी यादों ने मेरे ख़्वाबों को महकाया है
मेरा हर ख़्वाब तेरा महका हुआ साया है
हर तमन्ना मेरी सिमटी हुई अंगड़ाई है
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..१..
कभी तन्हाई में जब तेरा ख़याल आता है
आप ही आप ये दिल मेरा धड़क जाता है
आप ही आप कभी आँख भी शरमाई है
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..२..
हिज्र के दर्द भरे लम्हे गुज़ारूँ कैसे
रुठनेवाले बता तुझको पुकारूँ कैसे
तूने क्योँ मुझसे न मिलने की क़सम खाई है
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..३..
जिस जगह दिल मेरा धड़का था तेरी क़ुर्बत में
मैं वहाँ अश्क बहाती हूँ तेरी फ़ुर्क़त में
मेरी रुसवाई तेरे प्यार की रुसवाई है
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..४..
आरज़ू उजड़ी हुई माँग किसी दुल्हन की
जुस्तजू सूखी हुई बदली कोई सावन की
ज़िंदगी दर्द में डूबी हुई शहनाई है
लौट आओ मेरे परदेसी बहार आई है
लौट आओ, लौट आओ ..५..