tum to saagar jaisee lag rahee ho

Title:tum to saagar jaisee lag rahee ho Movie:Aap Mujhe Achche Lagne Lage Singer:Alka Yagnik, Abhijeet Music:Rajesh Roshan Lyricist:Ibrahim Ashq

English Text
देवलिपि


तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है एहसास है
खुल के ये बतलाइये
हम तो बहुत नादान हैं
कुछ आप समझाइये

साथ अपना है घड़ियाँ सुहानी
आओ लिख दें नई इक कहानी
जो है लिखना तुम्हें इन लबों पे लिखो
उम्र भर जो रहेगी निशानी
अच्छा ज़रा मेरे पहलू में आओ
तुम तो सागर जैसी ...

शेरा री रा शेरा री रारा
दिल से दिल आज ऐसे मिले हैं
प्यार की हद से आगे चले हैं
मैं भी इक आग हूँ
तू भी इक आग है
कितने शोले बदन में जले हैं
जाओ न अब दूर मुझ्से न जाओ
तुम तो सागर जैसी ...