-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumako apanee zindagee kaa aasaraa dil beqaraar hai
Title:tumako apanee zindagee kaa aasaraa dil beqaraar hai Movie:Nageena Singer:C H Atma Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
तुमको अपनी ज़िन्दगी का आसरा समझे थे हम
बेवफ़ा निकले हो तुम कब बेवफ़ा समझे थे हम
दिल बेक़रार है मेरा दिल बेक़रार है
उस बेक़दर का तीर मेरे दिल के पार है
( समझे हुये थे हम जिसे उल्फ़त की चाँद-रात
उल्फ़त की चाँद-रात ) -२
हमको जला रही है उस बेवफ़ा की बात
बिगड़े हुये
बिगड़े हुये नसीब पे क्या एख़्तियार है
दिल बेक़रार है मेरा दिल बेक़रार है
( दुनिया के साथ-साथ यूँही वो भी बदल गये
वो भी बदल गये ) -२
आँखों से आँसुओं के जनाज़े निकल गये -२
तक़दीर की
तक़दीर की नज़र लगी हर फूल ख़ार है
दिल बेक़रार है मेरा दिल बेक़रार है
उस बेक़दर का तीर मेरे दिल के पार है