-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumako dekhaa to kyaa ye ho gayaa
Title:tumako dekhaa to kyaa ye ho gayaa Movie:Hamaaraa Dil Aapke Paas Hai Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Javed Akhtar
तुमको देखा तो क्या ये हो गया
लगता है के सारी दुनिया हसीन है
तुम जो आए तो दिल ने ये कहा
तुम जो हो मेरे तो जीना हसीन है
कैसे बताऊं मैं तुम्हें क्या तुममें बात है
चेहरे पे चाँदनी है तो ज़ुल्फ़ों में रात है
ये सारा तन बदन मेरा जैसे महक उठा
जिस पल तूने प्यार से थामा ये हाथ है
चंदन जैसी इन महकी सी बाहों का ये घेरा कितना हसीन है
तुम जो आए तो ...
कैसे बताऊं मैं तुम्हें क्या बात हो गई
तुमको जो मैने पा लिया तो मैं ही खो गई
सीने पे मेरे सर रखो पलकों को मूंद लो
देखो वो चाँद की किरण फूलों में सो गई
सीखे कोई तुमसे जादूगरी बातें हैं ये प्यारी लहजा हसीन है
हाय तुमको देखा तो ...