tumane jo kahaa mainne vo sunaa

Title:tumane jo kahaa mainne vo sunaa Movie:Laawaaris Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Rajesh Roshan Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


तुमने जो कहा मैने वो सुना सुन के मैने जो सपना बुना
देखो उसको तोड़ न देना तन्हा मुझको छोड़ न देना
हर ग़म से बचा लूंगा मैं रखना याद अपना वादा
बाहों में छुपा लूंगा मैं कर लो पक्का इरादा
तुमने जो कहा मैने ...

तुमको हर पल चाहूंगी मैं रखना याद अपना वादा
तुम्हारी बन जाऊंगी मैं कर लो पक्का इरादा
तुमने जो कहा मैने ...

ज़िंदगी में अगर आए मोड़ कोई हो न जाना कहीं तुम जुदा
रात हो या हो दिन ग़म हो या हो खुशी मैं तुम्हारा रहूंगा सदा
तुम बिन मानेगा ना ये मन रखना याद अपना वादा
टूटेगा ना अब ये बंधन कर लो पक्का इरादा
तुमने जो कहा मैने ...

तुमसे मिलने से पहले मैं था बेखबर प्यार क्या है मुहब्बत है क्या
अब तुम्हें ज़िंदगी भर का मैं हमसफ़र मान लूं ये इजाज़त है क्या
जीवन भर तुमको चाहूंगा रखना याद अपना वादा
तुमको ही अपनाऊंगा कर लो पक्का इरादा
तुमने जो कहा मैने ...