tumane mujhase prem jataa kar duniyaa se begaanaa kiyaa

Title:tumane mujhase prem jataa kar duniyaa se begaanaa kiyaa Movie:Wapas Singer:Asit Baran Music:R C Boral Lyricist:Munshi Zakir Hussain

English Text
देवलिपि


तुम ने मुझ से प्रेम जता कर
दुनिया से बेगाना किया
दिल था एक सुख दुःख का साथी
उस को भी दीवाना किया
तुम ने ...

दिल का शीशा नाज़ुक शीशा
ठेस लगी बस चूर हुआ
बीती जो कुछ मुझ पर बीती
लोगों ने अफ़साना किया
तुम ने ...

हा आ आ आ

तुम से जो उस दिन आँख लगी
अब तक न हमारी आँख लगी
दर्द का सौदा मोल लिया
सुख चैन तुम्हें नज़राना किया
तुम ने ...