-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumane rakh to lee tasveer hamaaree
Title:tumane rakh to lee tasveer hamaaree Movie:Lal Dupatta Malmal Ka Singer:Anuradha Paudwal, Pankaj Udhas Music:Anand, Milind Lyricist:Majrooh Sultanpuri
तुमने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये न हो कि जिस तरह मौसम बदलता है
वैसे ही तुमको भी देखूं रंग बदलते हुए
तुमने रख तो ली ...
हमने रख तो ली तस्वीर तुम्हारी
पर यूं भी है कि जिस तरह मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा है रंग बदलते हुए
आज तो मिलकर याद रही काश ये कल भी याद रहे
बात तो जब है जान-ए-जहां ध्यान मेरा मेरे बाद रहे
बन तो बैठे हैं तक़दीर हमारी
हमने रख तो ली ...
तुम जैसे इन राहों में कितने चले और छूट गए
कितने हसीनों के वादे दिल की तरह टूट गए
काश न टूटे ज़ंजीर हमारी
तुमने रख तो ली ...