tumasaa koee doosaraa toone zindagee men aa ke

Title:tumasaa koee doosaraa toone zindagee men aa ke Movie:Humraaz Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma

English Text
देवलिपि

तुमसा कोई दूसरा इस ज़मीं पे हुआ
तो रब से शिक़ायत होगी
तुम्हारी तरफ़ रुख़ किसी ग़ैर का हुआ
तो क़यामत से पहले क़यामत होगी

तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी

अब गवारा नहीं कोई और भी हो
जो मेरी तरह यूँ तुम पे मरे
छूना तो दूर है अब न मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा तेरा ज़िक्र भी करे
तूने फ़ासले मिटा के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आ के ...

तेरी तारीफ़ गर आईना भी करे
तोड़ दूँ मैं उसे दिल मेरा कहे
तू है मेरी जुनून मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा कोई कुछ भी कहे
ये दीवानगी बढ़ा के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आ के ...

तूने ज़िंदगी में आ के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आ के ...

इश्क़ में तेरे हम क्या से क्या हो गए
भूल कर ये जहाँ बस तुम्हारे हो गए
तेरे बिन ए सनम थे अधूरे से हम
मिल गए तुम हमें ख़्वाब पूरे हो गए
तूने फ़ासले मिटा के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आ के ...

ऐसी दीवानगी हम ने देखी नहीं
जान-ए-जां सोच कर हम को लगता है डर
ये तो इक दौर है सच तो कुछ और है
कल जो आने वाला है उस की किस को ख़बर
इस मोड़ पे यूँ ला के ज़िंदगी हो ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आ के ...