-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tumase badh kar duniyaa men na dekhaa koee aur Movie:Kaamchor Singer:Alka Yagnik, Kishore Kumar, Chandru Atma Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
तुमसे बढ़कर दुनिया में
न देखा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई
तुमसे बढ़कर दुनिया में ...
क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी
इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
अल्का: क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
जी लेंगे हम देख देख के इनको
क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी
तू ही तू ख़्वाबों में है
न दूजा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...
सुन्दरता तूने वो पाई
नाज़ाँ है तुम पे ख़ुदाई
नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तुझको
सुन्दरता तूने वो पाई
दिल का हसीं तेरे जैसा
न देखा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...
अल्का: तुम से बढ़कर दुनिया में न देखा कोई और,
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गई
बातों में तेरी इक अदा है
तेरी अदा में वफ़ा है
फिर फिर तुझसे मिलने को जी चाहे
बातों में तेरी इक अदा है
दिल में इतना प्यार लिए
ना आया कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...
दोनों: तुम से बढ़कर दुनिया में न देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गई