-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumase kitanaa pyaar hai dil men utar kar dekh lo
Title:tumase kitanaa pyaar hai dil men utar kar dekh lo Movie:Company Singer:Altaf Raja Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Tabish Romani
तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो
ना यकीं आए तो फिर दिल बदल कर देख लो
तुमसे कितना ...
हमने अपनी हर साँस पर नाम तेरा लिख दिया
इक तुझे पाने की खातिर खुद को पागल कर दिया
इश्क़ में तुम भी सनम हद से गुज़र कर देख लो
तुमसे कितना ...
जाने क्यूँ सारे जहाँ से हो गए हैं बेखबर
जबसे तुम आँखों में आए जागती है ये नज़र
अपनी रातों से मेरी रातें बदल कर देख लो
तुमसे कितना ...