tumase muhabbat yoon nibhaaenge ham

Title:tumase muhabbat yoon nibhaaenge ham Movie:Safaari Singer:Kumar Sanu, Sadhana Sargam Music:Shyam Mohan Lyricist:Rani Malik

English Text
देवलिपि


हो तुमसे मुहब्बत यूं निभाएंगे हम
बाहों में तुम्हारी घर बनाएंगे हम
अब ये दीवानापन कम ना होगा सनम
तुमसे मुहब्बत ...

कहते हैं मदहोश नज़ारे फूलों के ये मेले
अब नहीं जीना एक पल हमने तेरे बिना अकेले
ओ सारा प्यार तुम पर ही लुटाएंगे हम
तुम्हें पा के सब कुछ भूल जाएंगे हम
अब ये दीवानापन ...

सपने की ही तरह भुला दो वो पल और वो बातें
हमको तुम लौटा दो सारी प्यार की वो सौगातें
ओ ओ ओ
तेरी दुनिया से दूर जाएंगे हम
यादों से दिल को बहलाएंगे हम
फिर भी दीवानापन कम ना होगा सनम
मेरा दीवानापन कम ना होगा सनम
तुमसे मुहब्बत ...