-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tumase o haseenaa kabhee mohabbat na mainne karanee thee Movie:Farz Singer:Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
तुमसे ओ हसीना कभी मोहब्बत न मैने करनी थी
मगर मेरे दिल ने मुझे धोखा दे दिया
तुमसे ओ दीवाने कभी मोहब्बत न मैने करनी थी
मगर मेरे दिल ने मुझे धोखा दे दिया
आग सुलग गई नस नस में
नींद रही न रहा चैन बस में
तोड़ी जाए ना अब मुझसे
प्यार की ये रस्में कसमें
आ गई बुलबुल कफ़स में
तौबा मेरी तौबा ये हालत न मैने करनी थी
मगर मेरे दिल ने मुझे ...
लोग ये मुझको हैं समझाते
बीत रही थी हँसते गाते
मैने तुम्हें किसलिए छेड़ा
राहों में आते जाते
मुझे सब हैं सताते
तौबा मेरी तौबा ये शरारत न मैने करनी थी
मगर मेरे दिल ने मुझे ...
शाम सवेरे दिल घबराए
राज़-ए-दिल ना खुल जाए
रात हमारे सपनों में छुप के
रोज़ कोई आए जाए
काहे नेहा लगाए
तौबा मेरी तौबा ये क़यामत न मैने करनी थी
मगर मेरे दिल ने मुझे ...