tumase thodaa saa door hoon thodaa saa qareeb

Title:tumase thodaa saa door hoon thodaa saa qareeb Movie:Pyaar Kaa Saayaa Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


तुमसे थोड़ा सा दूर हूँ थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ जा ओ मेरी दिलरुबा ओ मेरी जान-ए-जाँ

बीच में हम दोनों के ये कैसी दीवार
आ बाँहों में आ जा कर लूँ मैं तुमसे प्यार
अब नहीं होता मुझसे जान-ए-जां इक पल भी इंतज़ार
तुमसे थोड़ा सा ...

कितने पास हैं हम तुम फिर भी कितनी दूर
दो दिल अब मिलने को हैं कितने मजबूर
तुझमें खो जाने की तमन्ना है ओ मेरे हुज़ूर
तुमसे थोड़ा सा ...

दिल के इन ज़ख़्मों को कैसे दिखलाऊँगा
बेचैनी के मारे मैं ना मर जाऊँगा
आ जा दिलबर मेरे साए से तेरे मैं लिपट जाऊँ
तुमसे थोड़ा सा ...