-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumhaare bagair jeenaa kyaa
Title:tumhaare bagair jeenaa kyaa Movie:Mann/ Listen To Your Heart Singer:Aamir Khan Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
तुम्हारे बगैर जीना क्या जीने का ख़्वाब भी नहीं देख सकता
साँसों के बिना शायद कुछ पल मैं जी सकता हूं
लेकिन तुम्हारे बिना नहीं
तुम हाँ तुम वो पहली लड़की हो जिसे मैं ज़िंदगी से बढ़कर
चाहने लगा हूँ
मेरा आज मेरा कल मेरे दिन मेरे पल
सिर्फ़ तुम्हारे दम से हैं
मेरी पूजा में मेरी दुआओं में
मेरी ख़ामोशियों में मेरी सदाओं में सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ तुम
तारे टूट जाएंगे चाँद बुझ जाएगा
वक़्त यहीं ठहर जाएगा लेकिन
लेकिन उम्मीद की आखरी किरण बुझने तक
आखरी साँस चलने तक मैं तुम्हारा रस्ता देखूंगा
तुम्हारा इन्तज़ार करूंगा
हां प्रिया मैं तुम्हारा इन्तज़ार करूंगा