-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tumhaare kat men nayaa ik salaam kisakaa thaa Movie:Yaadgar Ghazlen (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Daag Dehalwi
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किसका था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किसका था
रहा न दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मक़ाम किसका था
वफ़ा करेंगे, निबाहेंगे, बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किसका था
गुज़र गया वो ज़माना कहूँ तो किससे कहूँ
ख़याल दिल को मेरे सुबह-ओ-शाम किसका था
वो क़त्ल करके मुझे हर किसी से पूछते हैं
ये काम किसने किया है ये काम किसका था
इन्हीं सफ़ात से होता है आदमी मशहूर
जो लुत्फ़ आप वो करते तो नाम किसका था
न पूछ गच्छ किसी की वहाँ न आव-भगत
तुम्हारी बज़्म में कल एहतराम किसका था
हमारे ख़त के तो पुर्जे किये पढ़ा भी नहीं
सुना जो तुमने ब-दिल वो पयाम किसका था
हर एक से कहते हैं क्या दाग़ बेवफ़ा निकला
ये पूछे इनसे कोई वो ग़ुलाम किसका था