-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumhaaree anjuman se uth ke deevaane kahaan jaate
Title:tumhaaree anjuman se uth ke deevaane kahaan jaate Movie:A Milestone (Non-Film) Singer:Chitra Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Qateel Shifai
तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते
जो वाबस्ता हुए तुम से वो अफ़्साने कहाँ जाते
तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की
तुम आँखों से पिला देते तो मैख़ाने कहाँ जाते
चलो अच्छा हुआ, काम आ गई दीवानगी अपनी
वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते
निकल कर दैर-ओ-काबा से, अगर मिलता न मैख़ाना
तो ठुकराए हुए इनसाँ, ख़ुदा जाने कहाँ जाते!
क़तील, अपना मुक़द्दर ग़म से बेगाना अगर होता
तो फिर अपने-पराए हम से पहचाने कहाँ जाते