-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumhaaree berukee se pareshaan hain nazaare
Title:tumhaaree berukee se pareshaan hain nazaare Movie:Yauwan Singer:Kishore Kumar Music:Sonik-Omi Lyricist:Omkar Verma
तुम्हारी बेरुख़ी से परेशाँ हैं नज़ारे
ज़रा सा मुस्करा के तुम इन्हें दे दो सहारे
तुम्हारी बेरुख़ी से ...
परेशाँ किसलिए होती हो तुम अपनी जवानी से
ख़ुशी और मन का रिश्ता तो रहेगा ज़िन्दगानी से
है ग़म कैसा कहो हमसे ओ दिल में है तुम्हारे
तुम्हारी बेरुख़ी से ...
किसी प्यासे की आँखों के छलकते जाम पीने दो
किसी भँवरे की ज़ुल्फ़ों के हमें साए में जीने दो
समा थम जाए जो इक बार तुम कर दो इशारे
तुम्हारी बेरुख़ी से ...
जलेगा दिल बहारों का जो तुम आँसू बहाओगे
मिलेगा चैन कलियों को अगर तुम मुस्कराओगी
उसी की ज़िन्दगानी है जो इसे हँस कर गुज़ारे
तुम्हारी बेरुख़ी से ...